लखीमपुर हिंसा मामले की जांच HC के जज की निगरानी में संभव, SC ने दिया संकेत

तीर्थन घाटी के भिंडी थाच में शहीद लगन चन्द मेमोरियल कप सीजन-4 का सफल समापन। युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन तीन नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में हुई कार्यशाला उत्तराखंड : केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉक्टरों की तैनाती सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में ’गैर पुलिसिंग मुद्दों’ पर वीडियो अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई-राजस्थान स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रॉफी इंजेक्शन-राजस्थान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय-रिजल्ट पेशाब में प्रोटीन आने का कारण भोपाल गैस त्रासदी-सुनवाई बिलासपुर पुलिस ने एक युवक और दो नाबालिगों को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार आइपीएल सट्टे में लाखों का दाँव लगाने वाले तीन सटोरिये पकड़े गए शराब और नकदी बरामद मोहला-मानपुर के ग्राम संबलपुर में नवीन पुलिस कैंप की स्थापना मल्लिकार्जुन खड़गे ने की गोरखपुर में जनसभा मतदान प्रतिशत हेतु जन जागरण कार्यक्रम चित्रकूट आज का राशिफल हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी

लखीमपुर हिंसा मामले की जांच HC के जज की निगरानी में संभव, SC ने दिया संकेत

Anjali Yadav 08-11-2021 13:36:40

अंजलि यादव,          
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,          


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज रंजीत सिंह या राकेश कुमार को जांच का जिम्मा दिया जा सकता है. वह देखेंगे कि तीनों केस में चार्जशीट दाखिल हो. अब मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी.

CJI एनवी रमना ने कहा कि हमने स्टेटस रिपोर्ट देखी है. स्टेटस रिपोर्ट में कुछ भी नया नहीं है, हम जो उम्मीद कर रहे थे वैसे कुछ नहीं है. 10 दिन का समय दिया गया था. कोई प्रगति नहीं हुई. फोन रिकॉर्ड का परीक्षण नहीं हुआ. बस कुछ गवाहों के बयान हुए. लैब रिपोर्ट भी नहीं आई. इसपर यूपी सरकार के वकील हरीश साल्वे ने कहा, लैब ने 15 नवंबर तक रिपोर्ट का कहा है.

वहीं जस्टिस हिमा कोहली ने कहा, सिर्फ आशीष मिश्रा का फोन जब्त हुआ. क्या बाकी आरोपी फोन नहीं इस्तेमाल करते? इसपर यूपी सरकार के वकील हरीश साल्वे ने कहा, 'कई आरोपी कह रहे हैं कि उनके पास फोन नहीं. हमने कॉल डिटेल निकाले हैं. फिर जस्टिस कोहली ने कहा, क्या आप ऑन रिकॉर्ड कह रहे हैं कि आरोपियों के पास फोन नहीं था. प्रथमदृष्टया यह लग रहा कि एक
आरोपी को प्राथमिकता दी जा रही है.' हरीश साल्वे ने कहा, पिछली बार कुछ नए लोगों ने केस में दखल दिया. अपने मामले में कार्रवाई न होने की बात कही. जब उनको बयान के लिए बुलाया गया तो आरोपियों के पक्ष में सबूत देने लगे. इसलिए उन्हें रिकॉर्ड नहीं किया गया.

 

“सिर्फ 1 आरोपी का मोबाइल ज़ब्त क्यों?”

जस्टिस कोहली ने कहा, आपने 13 में से सिर्फ 1 आरोपी का मोबाइल ज़ब्त किया. यह रिपोर्ट में कहां लिखा है कि बाकी आरोपियों ने अपने फोन फेंक दिए? इसपर साल्वे ने कहा, ‘यह शायद न लिखा हो. लेकिन हमारे पास सबके नंबर हैं. कॉल डिटेल निकाले गए हैं.’

इसके बाद CJI बोले, ‘हम किसानों, पत्रकार और पार्टी कार्यकर्ता, तीनों हत्या मामलों की सही जांच चाहते हैं.’ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, ‘हमें लगता है कि SIT तीनों मामलों में अंतर नहीं कर पा रही है. हम किसी दूसरे हाई कोर्ट के पूर्व जज को निगरानी का ज़िम्मा देना चाहते हैं. पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जज रंजीत सिंह या राकेश कुमार को ज़िम्मा दिया जा सकता है. यह पूर्व जज सुनिश्चित करेंगे कि तीनों मामलों में चार्जशीट दाखिल हो सके.’ इस पर साल्वे ने कहा, ‘मुझे इस पर निर्देश लेना होगा. जांच में पता चला है कि पत्रकार कश्यप भी गाड़ी से कुचले गए थे. इसलिए, वह एफआईआर किसानों की हत्यावले एफआईआर से जोड़ दी गई है.’

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :